दूसरों का चेहरा दिखने लगता है शैतान जैसा…इस खास बीमारी की वजह से होता है ये



<p>सोचिए अगर कभी ऐसा हो कि आप सुबह उठें और शीशे में देखें तो आपको आपके कान, नाक और मुंह पीछे की ओर फैले हुए दिखाई देने लगें, आप क्या महसूस करेंगे. सबसे बड़ी बात कि जब आप बाहर जाएं तो सभी के चेहरे आपको वैसे ही दिखाई देने लगें. जाहिर सी बात है आप डर जाएंगे और तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचेंगे. वहीं जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं वो शायद किसी ओझा के पास झाड़ फूंक के लिए पहुंच जाएंगे.</p>
<p>हालांकि, आपको बता दें, ये एक खास बीमारी की वजह से होता है और इसका इलाज सिर्फ मेडिकल साइंस के पास है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो बीमारी कौन सी है और ऐसा क्या होता है आपके साथ कि आपको दूसरों के चेहरे शैतान जैसे दिखने लगते हैं.</p>
<p><strong>कौन सी है ये बीमारी</strong></p>
<p>दरअसल, इस बीमारी को प्रोसोपोमेटामोर्फोप्सिया (PMO) कहते हैं. ये बेहद रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है. अब तक दुनियाभर में इसके केवल 75 मामले ही सामने आए हैं. कई बार अनजाने में डॉक्टर इसे पागलपन से जोड़कर देखते हैं. हालांकि, ये पागलपन नहीं है बल्कि एक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर यानी एक प्रकार की मानसिक स्थिति है जिसकी वजह से इंसानी चेहरे मरीज को अजीब तरह से दिखाई देते हैं.</p>
<p><strong>किसे हुई ये बीमारी</strong></p>
<p>फिलहाल ये बीमारी इसलिए चर्चा में है, क्योंकि अमेरिका में एक शख्स इससे पीड़ित हो गया है. दरअसल, अमेरिका में 59 साल के विक्टर शरारा जब एक दिन सुबह उठे तो उन्हें अपने आसपास के लोगों के चेहरे अजीब तरह से दिखाई देने लगे. पहले तो उन्हें ये वहम लगा. लेकिन जब स्थिति ज्यादा खराब होने लगी तो उन्हें लगा कि शायद उनकी आंखों में कोई प्रॉब्लम है. वह तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे. हॉस्पिटल में उनके कई टेस्ट हुए. बाद में पता चला की समस्या उनकी आंखों में नहीं बल्कि दिमाग में है और वह प्रोसोपोमेटामोर्फोप्सिया जैसी रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर की चपेट में हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/crocodile-babies-gender-change-due-to-temperature-know-the-science-behind-it-2651548">Crocodile Babies Gender Change: क्या तापमान की वजह से बदल जाता है मगरमच्छ के बच्चों का जेंडर, जानें इसके पीछे का विज्ञान</a></strong></p>



Source link

  Whenever the sugar level goes down, do not panic, control it at home in these ways

Leave a Comment