पेट का कैंसर अधिक गंभीर बीमारी हैं तथा यह किसी भी उम्र में व्यक्ति को हो सकता हैं। पेट का कैंसर कई वर्षों में धीरे-धीरे विकसित होता है, इसलिए शुरूआत में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। पेट का कैंसर तब होता है जब कोशिकाओं का एक असामान्य समूह पेट के अंदर विकसित होता है तथा पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। पेट के कैंसर का इलाज न कराने पर मनुष्य की जान को खतरा हो सकता हैं इसलिए मनुष्य को सामान्य लक्षण दिखने पर ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेट में कैंसर होने के अन्य लक्षण होते हैं जैसे की –
- पेट में अधिक दर्द होना।
- अधिक थकान व कमजोरी महसूस होना।
- भूख न लगना।
- वजन का अधिक कम होना।
- नाभि के ऊपर वाले हिस्से में हमेशा अधिक दर्द रहना।
- सीने में जलन और भारीपन महसूस करना।
- हीमोग्लोबिन में कमी।
- उलटी होना तथा उलटी में खून का आना।
- जी मिचलाना।
- कब्ज होना।
- मल त्यागने में परेशानी होना।
- बुखार आना व पीलिया होना।
पेट में कैंसर होने के कारण क्या होते हैं?
अधिकतर मनुष्य किसी भी प्रकार के लक्षणों को सामान्य रूप से नज़रअंदाज़ कर देते हैं किन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए यह हानिकारक साबित हो सकता हैं किसी भी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर तुरंत ही डॉक्टर से जाँच कराये ताकि कैंसर और विकसित न हो और सही समय पर उसका इलाज हो जाये। पेट के कैंसर होने के कुछ कारण इस प्रकार हैं-
- जेनेटिक ( यदि परिवार या इतिहास में किसी को यह बीमारी हो तो यह आगे फ़ैल सकती हैं।
- शरीर का मोटापा भी इस बीमारी का कारण होता हैं।
- अधिक मात्रा में नशीले पदार्थ तथा धूम्रपान चीज़ो का सेवन करना।
- कोयला ,धातु तथा रबर जैसे पदार्थ के संपर्क में आना।
- गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग।
- ऑटोइम्यून एट्रोफिक गैस्ट्रिटिस।
- पेट के अल्सर का इतिहास।
पेट के कैंसर के विभिन्न इलाज क्या हैं ?
पेट के कैंसर का इलाज मनुष्य के कैंसर की स्टेज पर आधारित होता हैं और उसके अनुसार ही इलाज किया जाता हैं। इलाज से पहले डॉक्टर रोगी के कुछ टेस्ट की स्टेज का पता लगाने के लिए जाँच करते हैं ताकि स्टेज के अनुसार इलाज हो पाए। पेट के कैंसर के इलाज कुछ इस प्रकार हो सकते हैं जैसे की –
सर्जरी (surgery): पेट का कैंसर सर्जरी द्वारा भी ख़त्म किया जा सकता हैं। इस सर्जरी का लक्ष्य उसके आसपास के कुछ स्वस्थ ऊतकों के साथ -साथ सभी कैंसर को हटाना होता हैं। यह सर्जरी तब की जाती हैं जब पेट के कैंसर वाला हिस्सा पेट के किसी छोटी आंत में स्थित हो।
कीमोथेरेपी (chemotherapy):पेट के कैंसर के इलाज में दवाईओं द्वारा कीमोथेरेपी की जाती हैं यह दवाइयाँ पेट के बहार फैले कैंसर की कोशिकाओं को मारने के लिए रोगी के पूरे शरीर में यात्रा करती हैं। पेट के कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी का उपयोग अक्सर विकिरण चिकित्सा के साथ किया जाता हैं। सर्जरी होने के बाद बची हुई कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए कीमोथेरेपी का होना बहुत आवश्यक होता हैं।
रेडिएशन थेरेपी(radiation therapy): रेडिएशन थेरेपी सबसे कठिन ट्रीटमेंट माना जाता हैं, रेडिएशन थेरेपी में ऊर्जा की किरणों की मदद से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता हैं। यह थेरेपी जब की जाती हैं जब पेट का कैंसर अधिक बढ़ गया हो या फिर अधिक दर्द तथा खून बहने जैसे लक्षण दिखने लगे।
अपर एंडोस्कोपी (upper endoscopy): अपर एंडोस्कोपी तब की जाती हैं जब कैंसर मनुष्य की ऊपरी परतों तक ही सीमित हो अधिक न हुआ हो तो उससे अपर एंडोस्कोपी की मदद से हटाया जाता हैं।
पेट के कैंसर के इलाज की लागत कितनी होती हैं ?
पेट के कैंसर के इलाज की लागत लगभग 2,00,000 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, प्रक्रिया की लागत विभिन्न अस्पतालों में भिन्न हो सकती है। भारत में पेट के कैंसर के इलाज के लिए कई बड़े अस्पताल और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। लागत विभिन्न अस्पतालों में भिन्न होती है।
पेट के कैंसर के इलाज के लिए अच्छे अस्पताल।
पेट के कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली के अच्छे अस्पताल।
पेट के कैंसर के इलाज के लिए गुरुग्राम के अच्छे अस्पताल।
पेट के कैंसर के इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल।
- शारदा अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
- यथार्थ अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
- बकसन अस्पताल ग्रेटर नोएडा
- जेआर अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
- प्रकाश अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
- शांति अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
- दिव्य अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
यदि आप पेट के कैंसर का इलाज कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724 और +91 9599004811) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।