पेशाब में स्मेल आ रहा है तो न करें नजरअंदाज, क्योंकि हो सकता है ये कारण



<p class="whitespace-pre-wrap">हमारा पेशाब हमारे शरीर की कई बातें बताता है. <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">अगर पेशाब सामान्य से कम या ज्यादा मात्रा में आ रहा है या फिर इसमें कोई बदलाव या बदबू आ रही है, तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है. क्या आप जानती हैं कि पेशाब के रंग और स्मेल से बता देता है कि आपका स्वास्&zwj;थ्&zwj;य कैसा है. पेशाब में अचानक से बदबू आने पर कई लोग इसे हल्के में लेते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेशाब की बदबू कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकती है? आइए जानते हैं यहां…</span></p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>यूरिन इन्फेक्शन<br /></strong>यूरिन इन्फेक्शन एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो महिलाओं और पुरुषों दोनों को प्रभावित कर सकती है. जब पेशाब के साथ शरीर के बाकी हिस्सों में बैक्टीरिया फैलता है, तो यह स्थिति यूरिन इन्फेक्शन कहलाती है. इसके कारण पेशाब में जलन और दर्द हो सकता है. यूरिन इन्फेक्शन के कुछ आम लक्षणों में पेशाब में जलन, दर्द या खुजली, पेशाब आने में तकलीफ, पेशाब में खराब बदबू, थकान महसूस करना और कम पेशाब आना शामिल है. यदि ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>डायबिटीज<br /></strong>डायबिटीज यानि मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त में शुगर का स्तर बहुत अधिक हो जाता है. इस स्थिति में पेशाब में अक्सर बदबू आने लगती है.जब शरीर में इन्सुलिन का स्तर कम होता है या इसका उपयोग ठीक से नहीं हो पाता, तो शुगर का स्तर बढ़ जाता है. इससे रक्त और पेशाब का पीएच लेवल बिगड़ जाता है, जिससे पेशाब में बदबू आने लगती है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>क्लैमिडिया और गोनोरिया</strong> <br />क्लैमिडिया और गोनोरिया दोनों ही यौन संचारित संक्रमण हैं जो यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित करते हैं. इन संक्रमणों से पीड़ित व्यक्तियों को अक्सर पेशाब से बदबू आने लगती है.ये संक्रमण यूरिथ्रा और वैगाइना में सूजन पैदा करते हैं, जिससे यूरिन का प्रवाह बाधित होता है. इस वजह से पेशाब में बैक्टीरिया और वायरस आ सकते हैं जो बदबू का कारण बनते हैं.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>किडनी संबंधित समस्याएं&nbsp;<br /></strong>जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती हैं, तो पेशाब के साथ कुछ ऐसे अपशिष्ट पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं जो बदबू का कारण बनते हैं।.इसे रिनल डिस्फंक्शन के नाम से भी जाना जाता है.पेशाब की बदबू अमोनिया जैसी हो सकती है. कभी-कभी तेज और अजीब सी बदबू भी आ सकती है. यह बदबू किडनी की क्षति या संक्रमण का संकेत हो सकती है और इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.&nbsp;<br /><strong><a title="ये भी पढ़ें : दोस्तों को भी भूलकर नहीं बतानी चाहिए पार्टनर की ये बातें, वरना अंजाम होता है बुरा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/you-should-not-tell-these-things-about-your-partner-to-your-friends-by-mistake-otherwise-the-consequences-will-be-bad-2583271" target="_self">ये भी पढ़ें : दोस्तों को भी भूलकर नहीं बतानी चाहिए पार्टनर की ये बातें, वरना अंजाम होता है बुरा</a></strong></p>



Source link

  वजन घटाने से लेकर बेहतर डाइजेशन तक, आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकती है छाछ

Leave a Comment