फिर डरा रहा स्वाइन फ्लू, जानें कहां मिला केस, वायरस की दस्तक के बाद WHO ने जारी किया अलर्ट


Swine Flu: स्वाइन फ्लू की दस्तक ने एक बार फिर हर किसी को चिंता में डाल दिया है. खुद WHO ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. ताजा मामला स्पेन में सामने आया है, जहां एक शख्स को गंभीर तरह के स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से संक्रमित पाया गया है. स्पैनिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने 29 जनवरी, 2024 को डब्यूएचओ को इसकी जानकारी दी.  इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर अलर्ट रहने को कहा है. बता दें कि स्पेन में इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) वायरस का किसी इंसान में यह तीसरा मामला है. इससे पहले के दो मामले साल 2008 और जनवरी 2023 में रिपोर्ट किए गए थे. आइए जानते हैं आखिर स्वाइन फ्लू से चिंता क्यों बढ़ रही है, ये कितनी खतरनाक बीमारी है और इसके क्या लक्षण हैं…

 

स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट

WHO की तरफ से जारी अलर्ट में जानकारी दी गई है कि स्वाइन फ्लू से संक्रमित शख्स वयस्क है, जो स्पेन के लिलेडा में एक सुअर फार्म पर काम करता था. टेस्ट में स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाया गया है. डब्ल्यूएचओ की तरफ से बताया गया है कि इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) वायरस संक्रमण वाले ज्यादातर इंसान सीधे तौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस के संपर्क में आने से संक्रमित होते हैं या फिर संक्रमित सूअर के संपर्क में आने पर ऐसा होता है.

 

स्वाइन फ्लू और H1N1 क्या है

स्वाइन फ्लू एक सांस से जुड़ी संक्रामक बीमारी है, जो अधिकांश तौर पर सूअरों में देखने को मिलती है और उन्हीं को प्रभावित भी करती है. इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) वायरस से यह फैलती है. यानी यही वायरस इसका प्रमुख कारण है. इंसानों में स्वाइन फ्लू का आना बिल्कुल भी सामान्य नहीं माना जाता है. ये संक्रमण संक्रमित सुअरों के संपर्क में आने वाले लोगों से ही बाकी लोगों में फैलता है.  

  US senators fear Facebook censoring abortion posts - ET HealthWorld

 

स्वाइन फ्लू के लक्षण

  • बुखार आना
  • शरीर में तेज दर्द
  • सिर में तेज दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गले में खराश और दर्द
  • सर्दी-खांसी और जुकाम
  • आंखों से पानी आना
  • सांस फूलने की समस्या

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें 

हथेली पर क्यों आता है बेवजह पसीना, जानें किस बीमारी का है संकेत, क्या करना चाहिए

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment