वेट लॉस कर रहे हैं या वॉटर लॉस? जान लीजिए वजन कम करने के चक्कर में आपसे भी तो नहीं हो रही गलती


Weight Loss And Water Loss: आजकल की मॉर्डन लाफस्टाइल और खराब खानपान के कारण लोगों का तेजी से वजन बढ़ रहा है. वजन कम करने के चक्कर में लोग कई तरह की डाइटिंग, किटो डाइट कई तरह के डाइट करते हैं. जिसके कारण  कई बार ऐसा होता है कि लोग वॉटर लॉस को फैट लॉस में फर्क समझ लीजिए. ये दोनों स्लिम करने के लिए किया जाता है. लेकिन इसकी वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फैट लॉस करने पर इंसान हेल्दी और टोंड दिखाई देता है. अगर आपको वेट लॉस करना है तो फैट कम करने की जरूरत है. 

वॉटर वेट और फैट वेट दोनों अलग- अलग चीजें है

वॉटर वेट और फैट वेट दोनों अलग- अलग चीजें है. अगर शरीर में पानी का लेवल बढ़ने लगता है तो वजन भी बढ़ा हुआ दिखाई देने लगता है. जिसे वॉटर वेट कहा जाता है. वहीं फैट वेट का शरीर में चर्बी बढ़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

एक्सरसाइज करने से तुरंत वजन कम होता है आप वॉटर वेट कम कर रहे हैं

अगर आप एक्सरसाइज के बाद तेजी से वजन कम कर पा रहे हैं तो समझ लीजिए शरीर में वॉटर वेट है लेकिन एक्सरसाइज करने के बाद भी वजन धीरे-धीरे कम हो रहा है तो इसका साफ अर्थ है कि फैट वेट बढ़ा हुआ है. अगर आप सही डाइट और एक्सरसाइझ कर रहे हैं और तब जाकर आपका वजन कम हो रहा तो आप फैट लॉस कर रहे हैं. इसलिए दोनों के बीच के फर्क को समझना बेहद जरूरी है. 

  Doing This Exercise After Meals Can Boost Your Health

ऐसे पहचानें आप वॉटर या फैट वेट कम कर रहे हैं

जब भी आप मशीन के जरिए वजन मापते है तो आपके शरीर का कुल वजन सामने आता है इसमें वॉटर वेट भी शामिल होता है. यह हड्डियों के अलावा शरीर की सबसे भारी चीज है. जब आपका वजन कम होने लगता है तो सबसे पहले वॉटर वेट कम होता है. जब आप एक बैलेंस डाइट लेते हैं और एक्सरसाइज करते हैं तो शरीर की एनर्जी ग्लाइकोजन में बदल जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लाइकोजन लिवर और मसल्स में तब तक जमा रहता है जब तब आपका शरीर इसका सही से इस्तेमाल न करें.  मसल्स में 1 ग्राम ग्लाइकोजन होता है जिसमें 3 ग्राम पानी होता है. जब आप एक्सरसाइज के जरिए ग्लाइकोजन का इस्तेमाल करते हैं तब आप फैट लॉस नहीं बल्कि वॉटर लॉस कर रहे होते हैं. 

ये भी पढ़ें: बीमार होने पर भी करते हैं काम तो जरा ठहर जाएं, वरना बढ़ सकता है कई गंभीर बीमारियों का जोखिम 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment