हाथों की झुर्रियां हो जाएगी दूर बस अपनाएं ये घरेलू तरीका, 10 दिनों में दिखने लगेगा फर्क



<p style="text-align: left;"><strong>Remedy For Hand Wrinkle :</strong> आजकल की व्यस्त जीवनशैली में हमारे हाथों की देखभाल कई बार नजरअंदाज हो जाती है. लेकिन सुंदर और मुलायम हाथ हर किसी की इच्छा होती है. उम्र बढ़ने के साथ हाथों में झुर्रियां आना एक सामान्य बात है परन्तु इन झुर्रियों और सूखी त्वचा से बचना भी जरूरी है. अकसर हम चेहरे की त्वचा का खास ख्याल रखते हैं लेकिन हाथों की त्वचा की छोड़ देते हैं. यदि सही समय पर हाथों की देखभाल न की गई तो उम्र के साथ-साथ हाथों में झुर्रियां और बढ़ती जाएगी. इसलिए आइए हम कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं जो हाथों को मुलायम, कोमल और झुर्रियों से मुक्त बनाए रखने में मदद कर सकते हैं…</p>
<p style="text-align: left;"><strong>नारियल या बादाम का तेल<br /></strong>हर रात सोने से पहले हाथों पर नारियल या बादाम का तेल लगाएं. इससे हाथों की स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है. नारियल और बादाम तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हाथों की त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं. इनमें मौजूद वसा तत्व हाथों की त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और इसे हाइड्रेटेड रखते हैं.&nbsp;प्रतिदिन रात को सोने से पहले नारियल या बादाम का तेल हाथों पर लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और यह मुलायम और चमकदार बनी रहती है.</p>
<p style="text-align: left;"><strong>गुनगुने पानी और चीनी से धोएं<br /></strong>हफ्ते में 2-3 बार हाथों को गुनगुने पानी और चीनी से धोएं. चीनी natural exfoliator का काम करती है और मृत त्वचा को हटाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>एलोवेरा जेल</strong><br />एलोवेरा जेल को हाथों पर लगाने से झुर्रियां कम होती हैं और हाथ मुलायम रहते हैं. एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E त्वचा को नरम और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद एंजाइम्स मृत त्वचा को हटाते हैं और नई त्वचा के निर्माण को बढ़ावा देते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>बेसन और नींबू</strong> <br />हफ्ते में एक बार हाथों को बेसन और नींबू के मिश्रण से मसाज दें. यह त्वचा को टाइट करता है. बेसन में विटामिन B6, पोटेशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं.यह त्वचा को कसावट प्रदान करता है और इसे मुलायम बनाए रखता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><br /><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p style="text-align: left;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="एक दिन में कितने काजू खाना सेहत के लिए अच्छा होता है? 95 प्रतिशत लोग इस बात को नहीं जानते हैं" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/cashews-health-benefits-nutrients-preparation-and-more-2495133" target="_self">एक दिन में कितने काजू खाना सेहत के लिए अच्छा होता है? 95 प्रतिशत लोग इस बात को नहीं जानते हैं</a></strong></p>
<p style="text-align: left;">&nbsp;</p>



Source link

  शरीर से एक्स्ट्रा चर्बी को बाहर निकाल देगी ये चीज, रात में गर्म पानी में मिलाकर पिएं

Leave a Comment