क्या बालों में लगा सकते हैं घी? पुराने जमाने में तो लोग लगाते थे, मगर अब ये करना कितना सही?



<p>बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. नए-नए तेल और घरेलू उपाय को कर लोग बालों की केयर करते हैं. वही पुराने जमाने में लोग बालों में घी का प्रयोग बेहद ज्यादा करते थे. क्योंकि ये बालों के स्वास्थ्य और मोटाई के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या बालों में घी लगाना सही है या नहीं? इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की बालों पर घी लगाने से क्या होता है.</p>
<h4>बालों में घी लगाने के फायदे</h4>
<p>घी में विटामिन A, E, K ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड होते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. यह बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं. इसके अलावा घी रूसी को कम करने में मदद करता है और स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है. बालों को घना और चमकदार बनाने में घी बहुत लाभकारी माना जाता है साथ ही यह बालों के झड़ने को काम करता है.</p>
<h4>घी लगाते समय रखें ध्यान</h4>
<p>बालों में घी लगाना काफी लाभदायक माना जाता है, लेकिन इसे लगाने के नियम होते हैं. जैसे ठंडे घी को बालों पर लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए घी को गर्म करके लगाने से यह बालों पर आसानी से लग जाता है. इसे लगाने का सही समय रात में होता है. आप रात में बालों पर घी लगाकर सुबह इसे धो लें. हफ्ते में घी को बालों पर 2 से 3 बार ही लगाएं. &nbsp;ध्यान रहे सभी के बालों के प्रकार अलग-अलग होते हैं. ऐसे में कुछ लोगों के बालों पर घी फायदा करता है, तो कुछ लोगों को नहीं. अगर आपको घी से एलर्जी या कोई बालों की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.</p>
<h4>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</h4>
<h4>यह भी पढ़े : <a title="चेहरे, शरीर पर हो रही छोटी छोटी फुंसियां? ये है वो तरीका, जिससे कुछ ही दिन में हो जाएंगी साफ" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/home-remedies-for-small-pimples-on-face-and-body-2641372" target="_blank" rel="noopener">चेहरे, शरीर पर हो रही छोटी छोटी फुंसियां? ये है वो तरीका, जिससे कुछ ही दिन में हो जाएंगी साफ</a></h4>



Source link

  Consuming bananas at every age will prevent many diseases including depression

Leave a Comment