चेहरे पर गोल्डन ग्लो चाहिए तो गोल्ड फेशियल नहीं लगाएं ये फेस पैक, तुरंत निखरेगा चेहरा


किसे एक खूबसूरत, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन नहीं चाहिए? हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन कसैली-मुलायम, चमकदार और बेदाग-धब्बे न रहे. बाजार में तो ऐसे ढेरों महंगे प्रोडक्ट हैं जो ऐसा करने का दावा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना किसी खर्च के घर पर खुद गोल्ड फेशियल तैयार कर सकते हैं. घर पर आसानी से उपलब्ध कुछ सामग्रियों से आप गोल्ड फेशियल-सा निखार पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसको घर पर कैसे बनाएं……

घर पर बनाए गए गोल्ड फेशियल के लिए जानें क्या चाहिए.

  • 2 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच शहद
  • गुलाबजल

जानें इसे कैसे बनाएं
सबसे पहले एक कटोरी में चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर और शहद मिलाए. इन सभी को अच्छी तरह से मिला लें ताकि एक गाढ़ा और समान पेस्ट बन जाए. फिर इस पेस्ट में गुलाबजल मिलाए. और एक क्रीमी पेस्ट तैयार करें. 

जानें इसे कैसे लगाएं 

  • सबसे पहले चेहरा धोएं और गुलाबजल लगाएं. गुलाबजल को स्प्रे करना ज्यादा बेहतर है.
  • अब तैयार की हुई पेस्ट को गुलाबजल लगे हुए चेहरे पर लगाएं और हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए 10 मिनट तक मसाज करें.
  • जरूरत पड़े तो बीच-बीच में गुलाबजल लगाते रहें.
  • मसाज के बाद पेस्ट को 10-15 मिनट तक छोड़ दें. जब सूखने लगे तो धीरे-धीरे पानी से चेहरा धो लें. 
  • फिर गुलाबजल लगाकर सुखाएं और मॉइश्चराइजर या क्रीम लगाएं. 

जानें चंदर और हल्दी के फायदे 

चंदन और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. चंदन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण त्वचा की रक्षा करते हैं. वहीं, हल्दी में करक्यूमिन नामक एक यौगिक पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. इन दोनों का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक और निखार आता है. ये मुंहासों और दाग-धब्बों को भी कम करते हैं. चंदन की ठंडक और हल्दी के गर्म गुणों का यह संयोजन स्किन की सभी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. तो इन दोनों का उपयोग करें और अपनी स्किन का ग्लो बढ़ाएं. यह त्वचा को हेल्दी बनाता है और मुंहासे, दाग-धब्बे जैसी समस्याओं को कम करता है. इसलिए चंदन और हल्दी का प्रयोग त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में बहुत फायदेमंद है. 

ये भी पढ़ें : ये हैं थाईलैंड के बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन्स, घुमक्‍कड़ों का मन होगा खुश

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  It is a habit to stay up late at night, so eat these 5 healthy things when you are hungry

Leave a Comment