लाल आंखों का मतलब ही आंख आना नहीं, जान लीजिए किस किस बीमारी में आंखों का होता है बुरा हाल



<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Redness In Eyes:&nbsp;</strong>आई फ्लू के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. आंखों का लाल होना यानी फिलहाल के वक्त में लोग यही मान रहे हैं कि आंख आ गई है. इसका कारण वायरल, बैक्टीरियल या फिर एलर्जी भी हो सकती है. जिसमें आंखों में दर्द होना, जलन होना, कुछ चुभने का अहसास होना और कीचड़ आना आम लक्षण है. ये बीमारी भले ही तेजी से फैल रही हो, उसके बावजूद ये जान लेना जरूरी है कि सिर्फ आई फ्लू की वजह से ही आंख में ये लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. इन मिलते जुलते लक्षणों का कारण कंजंक्टिवाइटिस के अलावा भी कुछ और हो सकता है. तो इस खबर मेब हम आपको बताएंगे आंख से जुड़ी उन समस्याओं के बारे में जिन्हें कंजेक्टिवाइटिस या आई फ़्लू समझ लेते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>सूखेपन की वजह से परेशानी&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">आपको आंखों में बार बार जलन, खुजली या फिर कुछ किरकिरापन महसूस हो रहा हो तो वो ड्राई आईज की वजह से भी हो सकता है. जो लोग ज्यादा देर स्क्रीन देखते हैं काम के सिलसिले में या टाइम पास के लिए, उन्हें ये दिक्कत हो सकती है. लगातार स्क्रीन देखने से आंसू बनना कम हो जाते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>नसों से जुड़ी दिक्कत</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">आंखों के आसपास और सतह पर मौजूद नसों में किसी तरह का कोई ब्रेक होना या फिर कोई दिक्कत होना भी आखों में लालपन का कारण बन सकता है. इसमें आमतौर पर आंखों में दर्द महसूस नहीं होता है. सिर पर लगी की चोट या किसी दवा की वजह से ऐसा हो सकता है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>इंफेक्शन के कारण</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">वैसे तो आईफ्लू एक किस्म का इंफेक्शन ही है लेकिन और भी इंफेक्शन ऐसे हो सकते हैं जिनके चलते आंखों में लालपन और दर्द हो सकता है. अगर तेज दर्द होता है, रोशनी से परेशानी होती है और धुंधला-धुंधला दिखाई देता है तो समझिए कि आंख किसी तरह के इंफेक्शन का शिकार है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>



Source link

  U.K. Film and TV Charity Launches Mental Health Survey, Fundraising Campaign

Leave a Comment