सुबह खाली पेट भिगोए हुए किशमिश खाएं, एक महीने में दिखेगा बदलाव! आप भी विश्वास नहीं कर पाएंगे



<p>ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) खाने के फायदे अनेक है. अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट से लेकर डाइटिशियन तक ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाने की सलाह देते हैं. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि भिगोए हुए किसमिस खाने के क्या फायदे हैं. किसमिश में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाइबर और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं. कई हेल्थ एक्सपर्ट और डाइटिशियन के मुताबिक खाली पेट भिगोए हुए किसमिश खाने से शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचता है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन्हीं फायदो के बारे में बात करेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>किसमिश खाने से शरीर को कई तरह से फायदा मिलता है:-</strong></p>
<p><strong>हड्डियों को मिलती है कैल्शियम</strong></p>
<p>किसमिश में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. अगर आप रोजाना एक महीने तक किसमिश भिगोकर खाएंगे तो इससे हड्डी को भरपूर मात्रा में कैल्शियम मिलता है. हड्डियां मजबूत होती है. साथ ही साथ हड्डियों का दर्द भी कम होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>इम्युनिटी बढ़ाती है</strong></p>
<p>किसमिश में कई तरह के मिनरल्स, विटामिंस और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाती है. अगर आप रोजाना भीगी हुई किसमिश खाएंगे तो आप कई तरह की बीमारियों से दूर रहेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>हेमोग्लोबिन के हिसाब से सही है</strong></p>
<p>किसमिश में भरपूर मात्रा में आयरन होता है. ऐसे में भीगी हुई किसमिश खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है. साथ ही साथ खून की कमी भी पूरी हो जाती है. रोजाना खाली पेट किसमिश खाने से आपको एनीमिया से भी बचे रहेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>खाली पेट किसमिश खाने से शरीर को मिलता है भरपूर फाइबर</strong></p>
<p>जिन लोगों को अक्सर कब्ज, गैस और एसिडिटी की शिकायत होती है. उन्हें हर रोज खाली पेट भीगी हुई किसमिश खानी चाहिए.&nbsp; इससे उन्हें तुरंत फायदा मिलता है. 15 दिन के अंदर उन्हें इसका फायदा मिलने लगेगा. किसमिश में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो कब्ज की समस्या को दूर करती है.&nbsp;</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="चीनी किस तरह आपकी हेल्थ पर असर डालती है? इस रिसर्च में सामने आया ये सच" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/reasons-why-too-much-sugar-is-bad-for-you-2499145" target="_self">चीनी किस तरह आपकी हेल्थ पर असर डालती है? इस रिसर्च में सामने आया ये सच</a></strong></p>



Source link

  Everyone likes to eat mango, but knowing the benefits of its peel, you will be shocked

Leave a Comment