आंख में सूजन को महिला ने कर दिया इग्नोर, जब डॉक्टर ने की जांच तो निकली ये ‘भयंकर बीमारी’



<p style="text-align: justify;">क्या आंखों में सूजन होना भी किसी भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है? शायद इस सवाल को सुनने के बाद आप कहें कि आंखों में सूजन किसी खतरनाक बीमारी का वार्निंग सिग्नल कैसे हो सकता है? ऐसा ही कुछ 43 साल की सियारन मोर्गन ने भी सोचा था. सियारन की दाहिनी आंख सूजन के कारण बहुत ज्यादा फूल गई थी. ज्यादातर लोगों की तरह ही वह भी इसे एक आम समस्या ही मान रही थीं. उन्हें लग रहा था कि ‘हे फीवर’ की वजह से उनकी आंखों में सूजन हो गई है. हालांकि जब उन्हें असली कारण का पता चला तो उनका दिल धक से रह गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सियारन की दाहिनी आंख जरूर से ज्यादा बड़ी हो गई थी. उसमें से पानी निकल रहा था. सियारन जब अपने डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने इस समस्या को ‘हे फीवर’ का प्रभाव बताया. हालांकि सियारन के मन में अब भी शंका थी. अपनी शंका को दूर करने के लिए उन्होंने एक ऑप्टिशियन से भी मुलाकात की. ऑप्टिशियन ने भी इसे एक आम समस्या बताया. लेकिन सियारन को फिर भी संतुष्टि नहीं हुई. क्योंकि उनकी आंख काफी ज्यादा सूज गई थी और हड्डियों में दर्द, बालों का झड़ना, स्किन में खुजली, ध्यान में कमी, पसीना और चिंता जैसे अजीबोगरीब लक्षण भी एक साथ दिखाई देने लगे थे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>10 घंटे तक चला ऑपरेशन&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद उन्होंने फिर एक डॉक्टर से मुलाकात की और अपना MRI स्कैन कराया. जब एमआरआई स्कैन के रिजल्ट्स सामने आए तो वह दंग रह गईं. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि टेनिस बॉल जैसा एक ट्यूमर उनकी आंख में सूजन का कारण है. ट्यूमर की बात सामने आने पर सियारन का 10 घंटे तक ऑपरेशन चला. डेवन के किंग्सब्रिज की रहने वाली सियारन मोर्गन ने बताया कि "मैंने डॉक्टर को अपनी कंडीशन के बारे में बताया. फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरी आंख में क्या हो गया है. ट्यूमर की बात जानकर मैं काफी दुखी हुई और रोने लगी. बस यही सोच रही थी कि अपने दोनों बच्चों को मैं यह बात कैसे बताऊंगी."</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>जानलेवा था ट्यूमर</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सियारन के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा कि उनका ट्यूमर जटिल था. यह आंख के अंदर था और ऑप्टिक नर्व को टच नहीं कर रहा था, यही वजह है कि उनकी आंखों की रोशनी अब भी सलामत है. ट्यूमर सियारन के सिर के ऊपर और आंख के नीचे से था यानी ये खोपड़ी में अपना विस्तार कर रहा था. उनका ट्यूमर इतना ज्यादा रिस्की था कि डॉक्टरों ने उनकी खोपड़ी का 3D मॉडल बनाया, ताकि यह समझा जा सके कि ट्यूमर को बिना किसी रिस्क के कैसे निकाला जाए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/prostate-cancer-causes-treatment-prevention-symptoms-strikes-after-urinating-in-men-2472274">पेशाब करने के तुरंत बाद शरीर में दिखाई दें ये लक्षण, तो समझ जाएं कि आपको ‘प्रोटेस्ट कैंसर’ है</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

  ALERT! Covid-19 is about to strike, the virus is still raising tensions

Leave a Comment