आज भी लाइलाज और खतरनाक बीमारी है एड्स, जानें इससे कैसे बचें


World Aids Day 2023 : एड्स आज भी एक लाइलाज जानलेवा बीमारी है. Aids (Acquired Immune Deficiency Syndrome) का खतरा दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. HIV (Human Immunodeficiency Virus) की वजह से होने वाली इस बीमारी को लेकर जागरुकता और बचाव को लेकर सावधान करने हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day 2023) मनाया जाता है. आइए जानते हैं कितनी खतरनाक है एड्स की बीमारी…

 

एड्स क्या है

एड्स, एचआईवी वायरस से संक्रमण की वजह से होने वाला रोग है. यह प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाकर शरीर की क्षमता को कमजोर बना देता है. यौन से फैलना वाला इंफेक्शन (STI) के अलावा ये संक्रमण संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन के इस्तेमाल, गर्भावस्था या स्तनपान से मां से इसके बच्चे में खतरा देखने को मिलता है. 

 

HIV इंफेक्शन है या नहीं, कैसे पता करें

1. एचआईवी संक्रमण या एड्स की पुष्टि खून की जांच से होती है. हालांकि, कुछ लक्षणों के जरिए भी इसकी पहचान की जा सकती है.

2. एचआईवी से संक्रमित लोगों में वायरस के शरीर में आने के 2-4 हफ्ते में फ्लू जैसी बीमारी होने लगती है. इसके अलावा बुखार, सिरदर्द,मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, गले में खराश और मुंह में घाव और वजन कम होना भी इस बीमारी का लक्षण माना जाता है.

3. अगर समय रहते इस बीमारी पर ध्यान न दिया जाए तो खून में वायरल लोड बढ़ती है.जिससे ये बीमारी खतरनाक हो सकती है.

 

एड्स का खतरा सबसे ज्यादा किसे होता है

  4 Leg Exercises You Can Do With a TRX for a Serious Stability Challenge

1. असुरक्षित यौन संबंध बनाने से कोई भी एचआईवी के संपर्क में आ सकते हैं.

2. संक्रमित व्यक्ति का खून लेने से संक्रमित होने का खतरा हो सकता है.

3. गर्भावस्था या प्रसव के दौरान या स्तनपान के दौरान संक्रमित मां से बच्चों में संक्रमण जा सकता है. गर्भावस्था में जांच के दौरान एचआईवी टेस्ट से इस खतरे को कम करने की कोशिश हो सकती है.

 

HIV संक्रमण से बचाव 

1. एचआईवी संक्रमण को रोकने अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है. हालांकि, कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में एचआईवी या एड्स के इलाज के ट्रायल का भी जिक्र मिलता है. फिर भी एड्स लाइलाज बीमारी है.

2.  हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति के छींकने-खांसने से निकलने वाली ड्रॉपलेट, संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना खाने से ये संक्रमण नहीं फैलता है, इसलिए ऐसे लोगों से भेदभाव न करें.

3. खुद को इस संक्रामक से बचाने की कोशिश करें और दूसरों को भी जागरुक करें.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ये भी पढ़ें

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment