कहीं आप भी तो एक साथ कई तकिया लेकर नहीं सोते हैं? हो सकती हैं गंभीर समस्याएं


ज्यादा तकिया या ऊंचा तकिया लगाकर सोने से खूबसूरती पर भी दाग लग सकते हैं. ऐसे सोने पर गंदगी, धूल, तेल और डैंड्रफ एक जगह जमा होने लगते हैं. इससे चेहरे और तकिये के बीच रगड़ आती है, जिससे स्किन पर पिंपल्स और झुर्रियां हो सकती हैं. इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बिगड़ सकती है. इसलिए सोने की इस बैड हैबिट को तुरंत सुधार लेना चाहिए.



Source link

  सर्दियों में सुबह की इन गलतियों से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा, जानें बचने का रामबाण उपाय

Leave a Comment