क्या ईयर फोन लगाने से हो सकता है पैरालिसिस एक्सपर्ट से जाने इसके नुकसान



<p>अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वह फ्री बैठे हुए या कुछ काम करते हुए कानों में एयरफोन लगा लेते हैं और गाने सुनते हैं. लोगों को तेज आवाज में गाने सुनना काफी पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं तेज आवाज में गाने सुनना आपके लिए खतरा बन सकता है? आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि ज्यादा इयरफोन या इयरबड्स के इस्तेमाल करने से चेहरे पर लकवा मार जाता है.&nbsp;</p>
<h3>एयरफोन से होगा खतरा</h3>
<p>ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. बता दे की तेज आवाज वाले इयरफोन का उपयोग सुनने की ताकत को कम करता है. इसके अलावा इससे सिर दर्द और चक्कर भी आ सकते हैं, एयर फोन कान में बैक्टीरिया और गंदगी को जमा कर सकते हैं जिससे कान में संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है. तेज आवाज में लगातार ईयरफोन कानों में लगाने से बहरापन, सिर दर्द, इन्फेक्शन ,दिमाग को नुकसान जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस पर आज ही रोक लगा देना चाहिए नहीं तो इससे होने वाली कई गंभीर बीमारी आपको घेर सकती है.&nbsp;</p>
<h4>ऐसे करें बचाव</h4>
<p>कानों में लगातार ईयरफोन होने की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा करने से आपको इसकी लत लग सकती है. इन बीमारियों से बचने के लिए आप कुछ उपाय करें जैसे &nbsp;कि कम आवाज में इयरफोन का उपयोग करें, सोते समय ईयरफोन को रख दें, कान को बार-बार साफ करते रहे, ईयरफोन का एक दिन छोड़कर उपयोग कर सकते हैं, एक बार में एयर फोन को 30 मिनट से ज्यादा उपयोग में ना लें. इन सब उपायों को करने के बाद भी आपको आराम नहीं मिलता है तो आप किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p>
<h4>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</h4>
<h4>यह भी पढ़ें : <a title="Health Tips: गर्मियों में अंडे खाने से हो सकते हैं नुकसान? जानें एक दिन में कितने अंडे खा सकते हैं…" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/health-how-many-eggs-should-eat-in-summer-read-full-article-in-hindi-2646987" target="_blank" rel="noopener">Health Tips: गर्मियों में अंडे खाने से हो सकते हैं नुकसान? जानें एक दिन में कितने अंडे खा सकते हैं…</a></h4>



Source link

  There may be trouble in breathing due to the frozen mucus in the chest, do it out in these ways

Leave a Comment