<div dir="auto" style="text-align: justify;">
<div dir="auto"><strong>How To Increase Platelets: </strong>मच्छरों के काटने से डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जिसमें ब्लड का प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है और अगर यह स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाए तो इंसान की मौत तक हो सकती है. ऐसे में डेंगू मलेरिया के दौरान दवाइयों के अलावा आप किन चीजों का सेवन करें, जिससे आपके प्लेटलेट काउंट बढ़ सकें आइए हम आपको बताते हैं.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>खुद को हाइड्रेट रखें </strong></div>
<div dir="auto">डेंगू मलेरिया के दौरान खुद को हाइड्रेट रखना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि पसीने के कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है. ऐसे में आप लिक्विड डाइट और इलेक्ट्रोलाइट्स युक्त ड्रिंक का सेवन करें. पानी के अलावा आप नारियल पानी, सूप और फ्रेश जूस का सेवन करें</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>इन फलों का सेवन करें </strong></div>
<div dir="auto">डेंगू या मलेरिया से पीड़ित लोगों को अपनी डाइट में केला, पपीता, तरबूज, खरबूज जैसे नरम फलों का सेवन करना चाहिए, जो पचाने में आसान होते हैं और शुगर की मात्रा होने से शरीर को एनर्जी भी देते हैं.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>इन सब्जियों का करें सेवन </strong></div>
<div dir="auto">डेंगू मलेरिया से पीड़ित लोगों को अपनी डाइट में लौकी, कद्दू, गाजर, पालक जैसी आसानी से पच जाने वाली सब्जियों का सेवन करना चाहिए. यह फाइबर युक्त होती है और इनमें आयरन पाया जाता है जो प्लेटलेट काउंट्स को बढ़ाता है.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>साबुत अनाज का सेवन करें </strong></div>
<div dir="auto">डेंगू मलेरिया से पीड़ित व्यक्तियों को अपनी डाइट में साबुत या अंकुरित अनाज का सेवन करना चाहिए, जिसमें मूंग, स्प्राउट्स, ब्राउन राइस और ओट्स जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>अदरक का सेवन करें </strong></div>
<div dir="auto">अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह मतली को कम करते हैं और पाचन को बढ़ावा देते हैं. ऐसे में आप अदरक की चाय या सूप में अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>लहसुन</strong> </div>
<div dir="auto">लहसुन में भी एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. ऐसे में डेंगू या मलेरिया से प्रभावित लोगों को अपनी डाइट में लहसुन को जरूर शामिल करना चाहिए.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>दही</strong> </div>
<div dir="auto">दही आपके पाचन तंत्र को ठीक कर सकता है, इसमें प्रोबायोटिक पाए जाते हैं जो आंतों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसे में आपको अपनी डाइट में दही को जरूर शामिल करना चाहिए.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>विटामिन सी युक्त चीजों का करें सेवन </strong></div>
<div dir="auto">विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे खट्टे फल, बेल पेपर, नींबू, संतरा जैसी चीजों का सेवन आपको करना चाहिए यह इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं.</div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></div>
<div dir="auto"><em><strong> </strong></em></div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें </strong></div>
<div dir="auto"><strong><a title="क्या आप भी हेल्दी समझ कर रोज़ खाते हैं स्प्राउट्स तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि रिसर्च बता रही है इससे होने वाले नुकसान" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-eating-too-much-sprouts-can-cause-serious-diseases-know-what-research-says-2478208/amp" target="_self">क्या आप भी हेल्दी समझ कर रोज़ खाते हैं स्प्राउट्स तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि रिसर्च बता रही है इससे होने वाले नुकसान</a></strong></div>
</div>
Source link