साइंससर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक मेहेजबीन डोरडी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गले लगाने से ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, जिसे लव हार्मोन या बॉन्डिंग हार्मोन कहते हैं. सोशल बॉन्डिंग, लगाव और इमोशनल रेगुलेशन में यह काफी मददगार होता है.