बादाम का तेल गायब करेगा आखों के काले घेरे, इन तरीकों से करें इस्‍तेमाल



<p style="text-align: justify;">इस खूबसुरत दुनिया को देखने के लिए भगवान ने हमें बेहद खूबसूरत दो आंखे दी है. लेकिन लंबे वक्त तक कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर व्यस्त रहना, काम की अधिकता के कारण पूरी नींद ना ले पाना ये दो मुख्य कारण हैं जो आज की यंग जनरेशन को डार्क सर्कल की समस्या से परेशान कर रहे हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्&zwj;यों&zwj;कि एक बेहद ही आसान नुस्&zwj;खे की मदद से डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है. जी हां हम बादाम के तेल के बारे में बात कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बादाम के तेल का इस्&zwj;तेमाल बालों और स्किन केयर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह दोनों के लिए ही एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए लेकिन बादाम का तेल आंखों के आस-पास काले घेरों और पिगमेंटेशन को कम करने वाली एक बेहतरीन सामग्री है. बादाम के तेल में कई तरह के विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं. जैसे, विटमिन-A,विटमिन- E और विटमिन-D. अगर आपके चेहरे पर हाइपरपिग्मेंटेशन, जेनेटिक्स, तनाव, उम्र बढ़ने या नींद की कमी की वजह से आंखों के आसपास की त्वचा काली पड़ गई है तो आप बादाम के तेल का इस तरह इस्&zwj;तेमाल करें.</p>
<h3 style="text-align: justify;">बादाम के तेल का इस तरह करें इस्&zwj;तेमाल</h3>
<h3 style="text-align: justify;">अपने चेहरे पर बादाम के तेल से मसाज करें&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">बादाम का तेल त्वचा पर लगाने से स्किन सेल्स को पूरा पोषण मिलता है. रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करें और दो से तीन बूंद बादाम के तेल को आंखों के चारों तरफ लगाएं. अब हल्&zwj;के हाथों से उंगलियों से मसाज करें. सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें. ऐसा रोज रात में करें. इससे हमारी स्किन खूबसूरत और सेहमंद बनती है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">बादाम और शहद पैक बना कर लगाएं</h3>
<p style="text-align: justify;">बादाम और शहद में मॉइश्&zwj;चराइजिंग तत्&zwj;व होते हैं जो स्किन को तेजी से रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में आप इन दोनों का फेस पैक बना कर लगा सकते हैं. इसके लिए एक बूंद शहद और 4 बूंद बादाम तेल को मिलाएं और इसे अपनी आंखों के चारों ओर लगाकर मिलाएं. आप इसे रात में चेहरे पर लगाएं और सुबह पानी से धो लें.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">दूध और बादाम के तेल पैक बनाएं</h3>
<p style="text-align: justify;">दूध का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए तो फायदेमंद रहता ही है. लेकिन अगर आप दूध का इस्तेमाल स्किन के लिए भी करेंगी तो ये काफी परेशानियों का हल निकालने के लिए फायदेमंद रहेगा. दूध में एंटी एजिंग, एंटी इन्&zwj;फ्लामेट्री और एंटी ऑक्&zwj;सीडेंट तत्&zwj;व होते हैं. यह स्किन को ब्राइट करने का काम भी करता है. अगर आप दूध और बादाम के तेल को मिलाकर आंखों के आसपास लगाएंगे तो इससे डार्क सर्कल की समस्&zwj;या दूर हो सकती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">गुलाब जल और बादाम तेल पैक</h3>
<p style="text-align: justify;">गुलाब जल आंखों के आस-पास की त्वचा को आराम पहुंचाता है और थकान को दूर करने में मदद करता है. गुलाब जल स्किन टोन को हल्&zwj;का करने और लालिमा को कम करने का काम भी करता है. ऐसे में आप इन दोनों को मिलाकर आंख के आसपास लगाएं और सर्कल मोशन में मसाज करें. रात में इसे लगाएं और सुबह धो लें.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">बादाम का तेल और एलोवेरा जेल</h3>
<p style="text-align: justify;">एलोवेरा जेल और बादाम के तेल का कॉम्बिनेशन आंखों के आस-पास को शांत करने और त्वचा को ठीक करने में मदद करता है. त्&zwj;वचा से जुड़ी लगभग हर समस्&zwj;या का इलाज एलोवेरा जेल के इस्&zwj;तेमाल से किया जा सकता है. इसमें भी एंटी-ऑक्&zwj;सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डार्क सर्कल्&zwj;स से छुटकारा दिलाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="करेले जैसी दिखने वील ये सब्जी डायबिटीज सहित इन बीमारियों की कर सकती है छुट्टी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/proven-health-benefits-of-eating-kantola-vegetable-2468084" target="_self">करेले जैसी दिखने वील ये सब्जी डायबिटीज सहित इन बीमारियों की कर सकती है छुट्टी</a></p>



Source link

  Lakers News: LeBron James Shows Supports For John Wall After Revealing Battle With Mental Health

Leave a Comment