बार-बार आ रहा है बुखार? तो ये नॉर्मल नहीं है, कहीं किसी सिंड्रोम की वजह से तो नहीं?



<p>बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार काफी ज्यादा परेशान करते हैं. 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों की इम्युनिटी काफी ज्यादा कमजोर होती है. जिसके कारण हल्का भी ठंडी हवा लगते ही बच्चा बीमारी पड़ जाता है. हालांकि बच्चों को बार-बार बुखार आना चिंता का विषय है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. अगर आपके भी बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि इसके कई कारण हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>इन कारणों के वजह से बार-बार बच्चे को हो सकता है फिवर</strong></p>
<p>आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो यह वायरस या बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं. पीरियोडिक फीवर सिंड्रोम के कारण भी बच्चे को बार-बार फिवर हो सकता है. कई बार यह सिंड्रोम जेनेटिक डिफेक्ट के कारण भी हो सकता है. जिसके कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है. इसके अलावा वायरस वैक्सीनेशन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण भी फिवर हो सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>ऐसे पहचानें बुखार के लक्षण</strong></p>
<p>शरीर का टेंपरेचर बढ़ रहा है और ठंड ल रही है साथ ही चिड़चिड़ापन हो रहा है. बच्चे की डाइट कम होती जा रही है. कुछ भी खा नहीं रहा है थकान और कमजोरी महसूस हो रही है. बच्चा हर बात पर जोर रो रहा है तो यह बुखार के लक्षण हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>कैसे करें इलाज</strong></p>
<p>अगर बच्चे को बार-बार फिवर आ रहा है तो डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें. बुखार में डॉक्टर की सलाह बेहद जरूरी है.&nbsp;</p>
<p>अगर आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो खूब पानी पीला दें.</p>
<p>बच्चे के सांस लेने के पैटर्न पर ध्यान दें</p>
<p>अगर बच्चे को 3 दिन से ज्यादा बुखार रह रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं</p>
<p>बच्चे का बार-बार बुखार चेक करें</p>
<p>जल्दी-जल्दी बुखार छोटे बच्चों में आम समस्या है.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="सिगरेट-शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं आपकी ये आदतें, तुरंत छोड़ दें, वरना हो सकती है मौत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-bad-dangerous-deadly-health-habits-in-hindi-2523794/amp" target="_self">सिगरेट-शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं आपकी ये आदतें, तुरंत छोड़ दें, वरना हो सकती है मौत</a></strong></div>



Source link

  There are so many benefits of eating dates in the morning that you will keep counting...

Leave a Comment