बुखार के साथ-साथ लगातार हो रही है Vomitting तो भूलकर भी ना करें नज़रंदाज़



<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Dengue Dangerous Symptom:&nbsp;</strong>मानसून आते ही देश भर में खतरनाक और जानलेवा डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं. मानसून के मौसम में हर साल डेंगू मच्छर के प्रकोप के चलते होने वाली मौतों में इजाफा होने लगता है. ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि बचाव के साथ साथ डेंगू के लक्षणों के लिए भी जानकारी होनी जरूरी है ताकि समय रहते इस जानलेवा बीमारी का इलाज करके मरीज की जान बचाई जा सके. चलिए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण क्या क्या है और इनकी पहचान कैसे करें.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>डेंगू के ये लक्षण ना करें अनदेखा&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू के शुरूआती लक्षण किसी आम फ्लू और बुखार की तरह होते हैं इसलिए लोग इसे लेकर लापरवाही कर बैठते हैं. डेंगू होने पर सबसे पहले मरीज को हल्का हल्का बुखार रहने लगता है. ऐसे में मरीज का बुखार लगातार रहता है और धीरे धीरे बढ़ता जाता है. बुखार के साथ अगर उल्टी और दस्त भी हो गए हैं तो ये डेंगू का लक्षण है. इससे संकेत मिलता है कि डेंगू का खतरनाक स्ट्रेन शरीर में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में मरीज को उल्टी दस्त के साथ साथ उल्टी में खून भी आने लगता है. बुखार 100 डिग्री से ज्यादा रहता है. इस दौरान मरीज की मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द होता है. मरीज को बुखार के साथ साथ सिर में दर्द होना भी डेंगू का लक्षण है और ऐसे में मरीज को तुरंत जांच के लिए ले जाना चाहिए.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>इस तरह से कर सकते हैं डेंगू से बचाव&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">डेंगू का बुखार डेंगू के मच्छर के काटने की वजह से होता है. इसलिए जरूरी है कि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जाए. अपने घर के आस पास पानी ना एकत्र होने दें.बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहना कर ही बाहर भेजें. घर में लगाए पौधों के आस पास पानी औऱ गंदगी ना एकत्र होने दें. सोते समय रात को मच्छरों से बचाव के तरीके यूज करें.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="कहीं आप भी गेट पर ताला लगाकर बार-बार चेक तो नहीं करते, हो जाएं सावधान, ये मानसिक बीमारी है" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/mental-health-tips-what-is-obsessive-compulsive-disorder-know-symptom-prevention-2465904/amp" target="_self">कहीं आप भी गेट पर ताला लगाकर बार-बार चेक तो नहीं करते, हो जाएं सावधान, ये मानसिक बीमारी है</a></strong></div>



Source link

  Samantha Ruth Prabhu Shells Out Fitness Goals, Lifts 90 Kg Weight: '100 Kgs I See You'

Leave a Comment