<p class="whitespace-pre-wrap">हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप एक आम समस्या है जिसमें रक्त वाहिकाओं में रक्त का दबाव अधिक हो जाता है. कई बार हाई ब्लड प्रेशर के कारण नाक से खून आने लगता है. जब ब्लड प्रेशर ज्यादा हो जाता है तो नाक की नसों पर दबाव पड़ता है और वे फटने लगती हैं. इस वजह से नाक से खून लगतार बहने लगता है. यह खून आना नाक से हाई ब्लड प्रेशर का एक गंभीर लक्षण माना जाता है. हाई ब्लड प्रेशर कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इससे हृदय रोग, स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके और भी लक्षण को…</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>सिरदर्द होना <br /></strong>हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप के कई लक्षण होते हैं, लेकिन सिरदर्द सबसे आम और पहला लक्षण होता है. जब व्यक्ति को हाई बीपी हो जाता है, तो सबसे पहले सिर में दर्द होने लगता है. यह सिरदर्द कभी एक तरफ सिर में, कभी पूरे सिर में या फिर कभी-कभार हो सकता है. कुछ लोगों को सुबह उठने पर सिरदर्द की समस्या होती है तो कुछ को दिनभर में कई बार सिरदर्द का एहसास होता रहता है. इस सिरदर्द की वजह ये है कि जब बीपी बढ़ जाता है तो दिमाग में जाने वाली धमनियों पर दबाव पड़ता है, जिससे सिर में दर्द होता है. ऐसे में सिरदर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत हाई बीपी की जांच करवा लेनी चाहिए.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>चक्कर आना<br /></strong>हाई ब्लड प्रेशर के कई लक्षणों में से चक्कर आना भी एक सामान्य लक्षण है. जब शरीर में ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ जाता है, तो दिमाग में जाने वाली धमनियों पर दबाव पड़ता है.इस वजह से दिमाग में पर्याप्त रक्त संचार नहीं हो पाता और व्यक्ति को चक्कर का अनुभव होने लगता है. कभी-कभी तेज चक्कर आने से व्यक्ति के गिरने का खतरा भी बना रहता है. इस चक्कर आने के साथ ही सिर में भारीपन और हल्के फुल्केपन का अनुभव भी हो सकता है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>कानों में अजीब सी आवाजें<br /></strong>हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप होने पर कई लोगों को कानों में अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगती हैं. कुछ लोगों को कानों में घनघनाहट या बजन की आवाज सुनाई देती है तो कुछ को कानों में गूंजने जैसी आवाजें आती हैं. ये आवाजें इसलिए सुनाई देती हैं क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर के कारण कान की धमनियों में रक्त का प्रवाह तेज़ी से और जोर से होने लगता है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>यह भी पढ़ें <br /></strong><a title="उत्तराखंड और हिमाचल ही नहीं तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन बहुत फेमस हैं, जरूर करें एक्सप्लोर" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/not-only-uttarakhand-and-himachal-these-5-hill-stations-of-tamil-nadu-are-very-famous-2594626" target="_self">उत्तराखंड और हिमाचल ही नहीं तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन बहुत फेमस हैं, जरूर करें एक्सप्लोर</a></p>
Source link