ज्यादा विटामिन डी लेने के हो सकते हैं ये नुकसान, यहां तक कि ओवरडोज से जान भी जा सकती है


Vitamin D Dose: विटामिन सेहत के लिए जरूरी कहे जाते हैं क्योंकि ये शरीर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं. इनकी शरीर में कमी हो जाए तो बॉडी के फंक्शन और सेहत पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन कई बार सेहत के नाम पर हम विटामिन की ओवरडोज भी ले लेते हैं और ये भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. विटामिन डी की बात करें तो इसकी ओवरडोज आपके लिए जानलेवा तक हो सकती है. हाल ही में आई एक खबर के अनुसार लंदन में एक बुजुर्ग की मौत विटामिन डी की ओवरडोज के चलते हो गई. चलिए जानते हैं कि विटामिन डी की ओवरडोज शरीर को क्या नुकसान पहुंचा सकती है. 

 

विटामिन डी के ओवरडोज के सेहत को नुकसान 

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि विटामिन डी की ओवरडोज लेने पर शरीर में विषाक्त पदार्थ ज्यादा बढ़ जाते हैं. विटामिन डी की अधिकता से शरीर में हाइपरविटामिनोसिस हो जाता है और शरीर कई तरह की दिक्कतों का शिकार हो जाता है. देखा जाए तो एक साल तक के बच्चों के लिए डेली बेसेज पर विटामिन डी की खुराक 400 अंतर्राष्ट्रीय यूनिट (IU) होनी चाहिए.

 

एक साल से ज्यादा उम्र से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति के लिए इसकी खुराक 600 IU निर्धारित की गई है. इसके साथ साथ 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए इसकी डेली डोज 600 IU तक होती है. अगर इस डोज से अधिक सेवन किया जाए तो शरीर में कई गंभीर बीमारियों का रिस्क हो सकता है.

  James Brolin, 82, Shares His Secret to Staying Youthful: Working Out in the Water — with Weights

 

क्या कहती है रिसर्च 

हाल ही में कराई गई कई रिसर्च में कहा गया है कि विटामिन डी के ओवरडोज से व्यक्ति को भूख लगनी कम हो जाती है. इसके अलावा जी मिचलाता है और उल्टी होने लगती हैं. व्यक्ति के मोशन अनियमित हो जाते हैं.इसेक साथ साथ दिमाग पर भी इसका असर पड़ता है और भ्रम और डिप्रेशन जैसी स्थिति पैदा होने लगती है. अगर शरीर में बहुत सारा विटामिन डी चला गया है तो व्यक्ति कोमा तक में जा सकता है जो जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट जरूरत से ज्यादा विटामिन डी के सप्लीमेंट्स ना लेने की सलाह देते आए हैं. 

 

कैसे करें विटामिन डी की पूर्ती 

अगर आप नैचुरल तौर विटामिन डी नहीं ले पा रहे हैं तो आपको सप्लीमेंट्स की बजाय डाइट में विटामिन डी युक्त आहार को शामिल करना चाहिए. इसमें डेयरी उत्पाद, संतरे का रस, सोया दूध, मछली, पनीर और अंडे शामिल हैं. इनका सेवन करके शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी की जा सकती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment