प्यार नहीं बीमारियां बढ़ाता है जूठा खाना, जानें डॉक्टर ने क्यों किया सावधान


Falsehood Side Effects : कहा जाता है एक-दूसरे का जूठा खाने से प्यार बढ़ता है. अक्सर हमारे घरों में भी फैमिली मेंबर्स एक-दूसरे से थाली शेयर कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जूठा खाने से प्यार तो बढ़ता है लेकिन कई बीमारियां भी बढ़ने का खतरा रहता है. इसका सेहत पर गंभीर नुकसान (Jutha Khane ke Nuksan) हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी किसी का जूठा न खाने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि इससे सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं आखिर एक थाली में खाने से क्या-क्या नुकसान हैं..

इंफेक्‍शन का डर

जब हम एक ही थाली में एक-दूसरे का जूठा खाते हैं तो इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है. अगर किसी बीमारी से संक्रमित शख्स का जूठा खा रहे हैं तो ये खतरनाक हो सकता है. ​सर्दी, फ्लू या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसे संक्रमण आसानी एक बर्तन में खाने से फैल सकता है. इसलिए भूलकर भी किसी बीमारी शख्स के साथ एक ही थाली में खाना नहीं खाना चाहिए.

 

पाचन की समस्याएं

जब आप किसी दूसरे की थाली में खाना खाते हैं तो आपको नहीं पता कि वह साफ है या नहीं या खाना परोसने वाला कितनी साफ-सफाई से बर्तनों का उपयोग कर रहा है. इससे खाने में बैक्टीरिया या वायरस आ सकते है. साफ-सफाई के अभाव में कीटाणु पेट में जा सकता है, जिससे पाचन की समस्याएं हो सकती हैं.

 

पोषक तत्व में कमी

जब हम किसी दूसरे की थाली में उसके साथ खाना खाते हैं तो शरीर को सही मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाता है. मतलब शरीर को वह पोषण नहीं मिलेगा, जो जरूर है. 

  Demand for Global Mental Health Software Market Size Will Hit USD 5,576.88 Million by 2028, Exhibit a CAGR of 18.50% | Behavioural Health Software Industry Trends, Share, Value, Analysis & Forecast Report by Facts & Factors

 

एलर्जी की समस्या

किसी दूसरे का जूठा खाने से एलर्जी फैल सकता है. दूसरे की थाली शेयर करने से क्रॉस कंटैमिनेशन भी हो सकती है, जिससे कई तरह की परेशानी हो सकती है. आप बीमार भी पड़ सकते हैं

 

जूठा खाते समय ध्यान दें

1. खाने से पहले हाथ को अच्छी तरह धोएं

2. खाना हाथ से न परोसें.

3. किसी को किसी भोजन से एलर्जी हो तो उसे इसके बारें में बताएं.

4. जितना हो सके जूठा खाने से बचें. ऐसा करना हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment