Passive Smoking: क्या सिगरेट पीने वालों के साथ रहने से भी आप कैंसर का शिकार हो सकते हैं?


‘तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे कर्क (कैंसर) रोग हो सकता है.’ ये लाइन आपको हर सिगरेट के डिब्बे पर देखने को मिल जाएगी. लेकिन इसके बाद भी लोगों का सिगरेट पीना कम नहीं होता है. अब तक आपने सुना होगा कि जो लोग सिगरेट पीते हैं, सिर्फ उन्हें ही कैंसर होता है…लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि सिगरेट पीने वालों के साथ रहने वाले को भी कैंसर हो गया हो. ऐसा ही एक मामला चर्चा में था हैदराबाद की नलिनी का. जिनको उनके पति के सिगरेट की लत की वजह से कैंसर हुआ था. चलिए आपको बताते हैं कि सामने वाले के सिगरेट पीने से आप मौत के कितने करीब पहुंच जाते हैं.

हैदराबाद की नलिनी का क्या मामला है?

बीबीसी में छपी एक खबर के अनुसार, हैदराबाद में नलिनी सत्यानारायण नाम की एक महिला रहती हैं. साल 2010 में जब उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं और उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो पता चला कि उन्हें कैंसर है. हालांकि, उन्होंने अपने जीवन में कभी तंबाकू का सेवन नहीं किया था. अब सवाल उठता है कि फिर ये हुआ कैसे. बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में नलिनी बताती हैं कि उनकी शादी को 33 साल से ज्यादा हो गए हैं. उनके पति एक चैन स्मोकर हैं, इस वजह से वो ना चाहते हुए भी हर रोज सिगरेट का धुंआ अपने अंदर इनहेल करती हैं. इसे सीधे शब्दों में ऐसे समझिए कि अगर आप किसी के साथ हैं जो आपके आसपास रह कर सिगरेट पीता है तो उसके द्वारा छोड़ा गया धुंआ आपके भी फेफड़ों में जाता है और फिर आप बिना सिगरेट पिए हुए भी कैंसर का शिकार बन जाते हैं.

  Mental Stress May Result in Heart Attack, Stroke, Confirms New Study

कितने लोग ऐसे अपनी जान गंवाते हैं?

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल तंबाकू के सेवन से लगभग 80 लाख लोगों की कैंसर से मौत होती है. इसमें 12 लाख ऐसे लोग होते हैं जिनकी मौत अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू का सेवन करने से होती है. यानी ये लोग सिर्फ इसलिए अपनी जाव गंवा देते हैं, क्योंकि ये सिगरेट पीने वालों के साथ रहते हैं. वहीं अगर भारत की बात करें तो WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल तंबाकू के सेवन से मरने वालों की संख्या 13.5 लाख के पार है. यानी अब आपको समझना होगा कि आप सिगरेट भले ही ना पीते हों, लेकिन अगर आपके आसपास भी कोई सिगरेट पी रहा है तो वो आपको मौत के नजदीक ले जा रहा है.

लोग तंबाकू से दूरी बना रहे हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में लोग अब तंबाकू से होने वाले खतरे के प्रति जागरुक हो रहे हैं. यही वजह है कि अब तंबाकू का सेवन करने वालों की तादाद में पहले के मुकाबले कमी देखने को मिली है. साल 2000 से 2020 की तुलना करें तो तंबाकू का सेवन करने वालों की तादाद में काफी कमी देखने को मिलती है. जैसे साल 2000 में जहां 15 साल की उम्र से ज्यादा के करीब 32 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करते थे. वहीं साल 2020 में ये संख्या घटकर 20 फीसदी हो गई.

महिला पुरुष की बात करें तो साल 2000 में जहां 49 फीसदी पुरुष और 37 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती थीं, वहीं साल 2020 में ये संख्या घट कर 16 फीसदी और 8 फीसदी ही रह गई. हालांकि, इसके बाद भी आज लाखों लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते हैं. वहीं इसका असर बच्चों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल लगभग 65 हजार बच्चे पैसिव स्मोकिंग यानी अप्रत्यक्ष रूप से स्मोकिंग के चलते अपनी जान गंवा देते हैं.

  This scheme of the central government will gallop without the budget, it will not be spent

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Cancer Data: देश में कहां बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले, सरकार ने लोकसभा में दिया ये जवाब

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment