कान में दर्द भी हो सकते हैं मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण, हल्के में न लेकर डॉक्टर के पास जरूर


कैंसर (Cancer) का इलाज तो अब तक मुमकिन नहीं हो पाया है. अगर कैंसर की बीमारी का पता शुरुआत में ही चल जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है. ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ के मुताबिक 6 में से एक शख्स की मौत कैंसर से होती है. कैंसर का इलाज तभी संभव है जब इसका पता वक्त रहते चल जाए. लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग अक्सर इस बीमारी के शुरुआती लक्षण को इग्नोर कर देते हैं. कुछ ऐसी परेशानियां हैं जिसे अक्सर हम मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन वह कैंसर के शुरुआती लक्षण ही होते हैं. आइए जानें कैंसर के शुरुआती लक्षण किस तरह के होते हैं?    

मुंह के अंदर और बाहर के हिस्से जैसे लिप्स, मसूड़ा, जीभ, गाल के अंदर, मुंह के अंदर का उपरी हिस्सा यानि तालु, जीभ के नीचे में अक्सर मुंह का कैंसर हो सकता है. मुंह के कैंसर को ओरल कैंसर भी कहा जाता है. 

माउथ कैंसर के शुरुआती संकेत
 
ओरल कैंसर का पता तुरंत नहीं चलता लेकिन कुछ दिन के बाद इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं. मुंह के कैंसर होने मुंह के अंदर व्हाइट पैच दिखाई देते हैं. जिसकी वजह से दांतों में ढीलापन होने लगता है. मुंह के अंदर लंप्स या गांठ दिखाई देने लगता है. मुंह के कैंसर होने पर कान में भी दर्द होने लगता है. जब बीमारी बढ़ जाती है तो खाना खाने में भी काफी ज्यादा दिक्कत होने लगती है. 

मुंह के कैंसर का कारण

मुंह के कैंसर के कई कारण हो सकते हैं. जैसे डीएनए में म्यूटेशन. इस तरह की बीमारी अक्सर डीएनए में गड़बड़ी कर देती है. डीएनए में गड़बड़ी के कई कारण हो सकते हैं जैसे- प्रदूषण, तंबाकू में मौजूद केमिकल, सूर्य की किरणें, खाने में मौजूद टॉक्सिक, रेडिएशन, इंफेक्शन, शराब, बैंजीन, एस्बेस्टस, अर्सेनिक, बेरेलियम. यह सब कैंसर के कारण हो सकते हैं. 

  How much protein does a married woman need daily? Is there a difference depending on age?

इन लोगों को ओरल कैंसर होने का रहता है ज्यादा खतरा

जो लोग काफी ज्यादा तंबाकू खाते हैं. उन्हें ओरल कैंसर का काफी ज्यादा खतरा रहता है. जैसे- सिगरेट, बीड़ी, सिगार, तंबाकू. वहीं बहुत अधिक शराब पीने वाले को भी ओरल कैंसर का काफी ज्यादा खतरा रहता है.  ह्यूमन पेपिलोमावायरस के कारण भी कैंसर का खतरा रहता है. जिस व्यक्ति की इम्युनिटी काफी ज्यादा कमजोर रहती है. उन्हें भी ओरल कैंसर का खतरा रहता है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 ये भी पढ़ें: अच्छी सेहत के लिए रोज ड्राई फ्रूट्स खाते हैं? तो शरीर पर पड़ने वाले इसके असर जान लीजिए

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment