क्या तोड़कर नहीं खानी चाहिए दवाईयां, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट


Medicine Facts : बीमार होने पर डॉक्टर हमें दवाईयां देते हैं. कुछ लोग उन दवाईयों को तोड़कर खाते हैं. आधी गोली खाना वे सही मानते हैं.  शायद आप भी ऐसा ही करते हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना चाहिए या नहीं. आधी दवा (Medicine) खाना फायदेमंद या नुकसानदायक होता है. अगर नहीं तो चलिए इस आर्टिकल में आज हम आपको बताते हैं कि दवाइयां तोड़कर खाना सेहत के लिए कितना सही है…

 

क्या दवा तोड़कर खा सकते हैं

अगर आप किसी दवा को तोड़कर खाते हैं तो ऐसा करने से पहले उस दवा पर लिखे निर्देशों को पढ़ लें. कई बार दवा पर यह लिखा होता है कि उसे तोड़कर खा सकते हैं या नहीं. अगर दवा के पीछे निर्देश में यह नहीं लिखा है तो आप डॉक्टर या मेडिकल शॉप से इसके बारें में पूछ सकते हैं. हालांकि, पिल्स या कैप्सूल गलती से भी तोड़कर नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इससे उसके अंदर का पाउडर और डोज कम हो सकता है.

 

किन दवाओं को नहीं तोड़ना चाहिए

कुछ गोलियों के पीछे शॉर्ट फॉर्म में sr (सस्टेन रिलीज), cr (कंट्रोल रिलीज) और xr (एक्सटेंड रिलीज) लिखा होता है. ऐसी दवाईयों को डॉक्टर सीधे निगलने की सलाह देते हैं. इसका साफ मतलब है कि इन दवाओं को न तो तोड़कर, ना ही चबाकर खाना चाहिए. इस तरह के टैबलेट्स शरीर में जाकर धीरे धीरे घुलती है. जिसका असर देर तक रहता है.

 

किन दवाईयों को तोड़कर खा सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सभी टैबलेट्स तोड़कर नहीं खा सकते हैं. कुछ गोलियों के बीच में एक लाइन बनी होती है. उन टैबलेट्स को तोड़कर खा सकते हैं. इस लाइन की पहचान ही होती है कि इसे आप तोड़कर खा सकते हैं. ऐसे टैबलेट्स को स्कोर टैबलेट कहते हैं. अगर आपको 500 एमजी की दवा खानी है और बाजार में 1,000 एमजी की दवा मिल रही है. अगर उस पर लकीर बनी हुई है तो आप तोड़कर खा सकते हैं.

  शरीर में हीमोग्लोबिन या खून की कमी है तो सिर्फ ये तीन घरेलू उपाय कर लें, कभी नहीं होगी कमी

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment