महिलाओं में थायराइड होना खतरनाक हो सकता है. यह एक ऐसी समस्या है जो धीरे-धीरे कई सालों में बढ़ती है. शुरू-शुरू में थकान और वजन बढ़ना कम होता है लेकिन जैसे-जैसे मेटाबॉलिज्म स्लो होता जाता है, इसके लक्षण साफ-साफ नजर आने लगते हैं. महिलाओं में थाइराइड के कई संकेत (Thyroid Symptoms in Women) पहले ही नजर आते हैं. अगर समय पर इन पर ध्यान दे दिया जाए तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है. यहां जानिए महिलाओं में थायराइड होने पर शरीर पर क्या-क्या लक्षण नजर आते हैं.
बहुत ज्यादा थकान: थायराइड होने पर बिना किसी कारण बहुत ज्यादा थकान होने लगती है. अगर थकान और कमजोरी महसूस हो रहा है, तो कंडीशन में ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे इस स्थिति को समय रहते सुधार लेना चाहिए.
स्किन का ड्राई होना: थायराइड के मरीजों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होने लगती है. उनके चेहरे पर पपड़ीदार दिखाई देने लगते हैं. ऐसे लक्षण थायराइड के संकेत देते हैं, तुरंत डॉक्टर से बात करके जांच करवाना चाहिए. इससे समय रहते स्थिति को बेहतर बना सकते हैं.
कब्ज होना: थायराइड होने पर महिलाओं में कब्ज की समस्या ज्यादा होने लगती है. पेट सही तरह साफ न होने से कब्ज परेशान करता रहता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए ताकि जल्दी से जल्दी इससे बचा जा सके.
ज्यादा ठंड लगना: हाइपोथायराइडिज्म यानी थायराइड की चपेट में आने वाले मरीजों को ठंड बहुत ज्यादा लगती है. हालांकि, कुछ मरीजों में जरूरत से ज्यादा गर्मी भी लगता है. ऐसे संकेत दिखने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए. उनकी सलाह पर थायराइड टेस्ट करवाना चाहिए.
वजन का बढ़ना: थायराइड के मरीजों का वजन काफी तेजी से बढ़ता है. हाइपो थायराइड में मरीजों के चेहरे पर सूजन भी बढ़ जाता है. मोटा बाल और कर्कश आवाज भी थाइराइड के ही लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से मिलना चाहिए.
Published at : 23 Apr 2024 02:13 PM (IST)