पथरी के दर्द से आप भी हो रहे हैं परेशान, तो यह छोटा सा पत्ता देगा आपको आराम



<p>पेट में दर्द एक आम समस्या है, जो कई बार एसिडिटी, कब्ज या गैस की वजह से होता है. लेकिन अगर ऐसा रोजाना या हर एक-दो दिन में होता है, तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है. अगर आप भी पेट दर्द से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. पेट दर्द कब पथरी की समस्या बन जाए पता नहीं चलता है. पथरी की समस्या अब आम हो गई है, जिसमें खतरनाक पेट दर्द होता है. इससे राहत पाने के लिए आप एक पत्ते का रोजाना सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं उस पत्ते के बारे में.</p>
<h4>पत्थरचट्टा के फायदे</h4>
<p>हम बात कर रहे हैं पत्थरचट्टा के पौधे के बारे में. इस पौधे की पत्तियां औषधि गुणों से भरपूर होती है, जो खासकर पथरी की समस्या के लिए रामबाण मानी गई है. पथरी के अलावा इससे कई बीमारियों का इलाज भी संभव है. पत्थरचट्टा की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.</p>
<h4>शरीर को रखेगा स्वस्थ</h4>
<p>अगर आपको किडनी स्टोन है, तो इस पत्ते का रोजाना सेवन करें. इससे जल्द स्टोन बाहर होगा. पथरी के अलावा इस पत्ते के और भी कई फायदे हो सकते हैं, जैसे शरीर के सूजन को कम करना, यूरिन की समस्या दूर करना, जोड़ों के दर्द से आराम आदि. आप इस पत्ते का सेवन कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. इसके अलावा पत्थरचट्टा पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. जो मांसपेशियों के लिए काफी फायदेमंद होता है.</p>
<h4>ऐसे करें सेवन</h4>
<p>पत्थरचट्टा के पत्तों को सीधा खा सकते हैं. आप इसकी चाय भी बनाकर पी सकते हैं. आप इसे पानी में उबालकर नमक डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. इन सब उपायों को कर आप आसानी से पथरी के दर्द से राहत पा सकते हैं. जिन लोगों को इससे एलर्जी होती है या दर्द से राहत नहीं मिलता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p>
<h4>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</h4>
<h4>यह भी पढ़ें: <a title="पूरी दुनिया में दिल की बीमारी से मर रहे हैं सबसे ज्यादा लोग, कारण है बैड कोलेस्ट्रॉल…" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/high-levels-of-bad-cholesterol-increase-your-risk-of-heart-disease-2669153" target="_blank" rel="noopener">पूरी दुनिया में दिल की बीमारी से मर रहे हैं सबसे ज्यादा लोग, कारण है बैड कोलेस्ट्रॉल…</a></h4>



Source link

  Your nose tells you about your health, gives indications of serious illnesses

Leave a Comment