खाना खाने के बाद क्या आप भी खाते हैं इलायची? जानिए ये शरीर पर क्या असर डालती है



<p style="text-align: justify;">इलायची को एक माउथ प्रेशनर के रूप में भी जाना जाता है. इलायची के बीज, तेल में एक औषधीय गुण होते हैं. यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए के बताएंगे कि खाना खाने के बाद दो इलायची खाएंगे तो इससे आपके मुंह से खुशबू आती है. यह एक माउथ फ्रेशनर की तरह काम करती है. आइए जानते हैं इसके फायदे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इलायची खाने के फायदे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इलायची में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो मांसपेशियों को मजबूत करने का काम करती है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर ज्यादा इलायची खाते हैं तो पेट में गर्मी पैदा हो सकती है. इससे पेट खराब भी हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इलायची खाने से कई तरह की दिक्कतों से मुक्ति मिल सकती है. इलायची खाने से दिल भी हेल्दी रहता है. साथ ही साथ नींद की समस्या से निजात मिलता है. इलायची खाने से मुंह का बैक्टीरिया खत्म हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गले की खराश को लेकर शरीर की इन बीमारियों को दूर करती है इलायची</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खाना खाने के बाद इलायची खाने से पाचन तंत्र तंदुरुस्त होता है. इससे नींद की समस्या भी बेहतर होती है. इसलिए रात में इलायची खा सकते हैं. गले की खराश को भी इलायची ठीक करता है.&nbsp;</p>
<p><strong>इलायची के उपयोग और फायदे</strong></p>
<p>अगर हम इलायची खाने के फायदों की बात करें तो इलायची में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं:</p>
<p>&nbsp;इलायची को दूध में उबालकर शहद के साथ मिलाकर रात को सोते समय सेवन करें. तो आपके शरीर को अंदर से मजबूती देता है.&nbsp;</p>
<p>इलायची के नियमित सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दी जा सकती है. इसके अलावा, इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व मुंह और त्वचा के कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं.</p>
<p>इलायची में मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है जिससे शरीर का रक्त संचार हमेशा सामान्य रहता है. फलस्वरूप रक्तचाप भी नियंत्रण में रहता है.</p>
<p>अगर आप गैस और एसिडिटी जैसी पेट की समस्याओं से परेशान हैं तो खाना खाने के बाद हमेशा इलायची का सेवन कर सकते हैं.</p>
<p>इलायची की तासीर गर्म होती है, जो अस्थमा में कारगर साबित होती है.</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="क्या कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीन की चौथी डोज़ की जरूरत है, जानिए- एक्सपर्ट की जुबानी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/new-covid-variant-do-you-need-a-booster-shot-2568971/amp" target="_self">कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीन की चौथी डोज़ की जरूरत है, जानिए- एक्सपर्ट की जुबानी</a></strong></p>



Source link

  Has the fever increased with the change in weather? So here's how to tell if it's regular flu or dengue fever.

Leave a Comment