भारत में तेजी से बढ़ रहा है सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, AI से जल्द इलाज संभव?



<p style="text-align: justify;">पूरी दुनिया की तरह भारत में भी सिर और गर्दन के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे चिंता का विषय यह है कि यह भारतीय समाज का सबसे वंचित हिस्सा यानि जिन लोगों के पास ज्यादा सुख-सुविधा नहीं है. उन्हें ही यह कैंसर सबसे ज्यादा हो रही है. खासकर वर्कर्स और मजदूर जो काफी ज्यादा तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं उनके बीच यह समस्या बेहद विकराल रूप में पनप रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वर्कर्स और मजदूर को सबसे ज्यादा हो रहे हैं ये कैंसर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;’राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं रिसर्च केंद्र (आरजीसीआईआरसी)’ के द्वारा सिर और गर्दन कैंसर को लेकर एक कार्यक्रम आयजित किया गया था. इस कार्यक्रम का टॉपिक था ‘हैड एंड नेक कैंसर: ब्रिजिंग द गैप फ्रॉम क्योर टू सर्वाइवरशिप’ का आयोजन किया गया. जिसमें इस विषय पर आयोजित ‘आरजीकॉन’ के 22वें संस्करण ‘आरजीकॉन2024’ में बीमारी के शीघ्र पता लगाने की आवश्यकता पर बल दिया गया.&nbsp;<br />&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत में सिर और गर्दन के कैंसर के मामले 30% हैं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में सभी तरह के कैंसर में से सिर और गर्दन के कैंसर के मामले 30% हैं. आने वाले समय में ऐसा अनुमान है कि साल 2040 तक इनमें 50% की बढ़ोतरी होगी.आरजीसीआईआरसी के चेयरमैन श्री राकेश चोपड़ा ने कहा कि चूंकि मजदूरों में 60% लोग तम्बाकू का किसी न किसी रूप में खाते हैं. इसलिए समाज में सबसे बड़ा खतरा इसी वर्ग पर है. इसके कारण रोकथाम के उपाय बेहद जरूरी हैं. और इसमें बीमारी का शीघ्र पता चलना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि शुरुआती चरण में पता चलने पर कैंसर के 80% मामले ठीक हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/4cf663d55dc68c977fd40dd7a3fc974b1710864059179593_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">गले और सिर के कैंसर को ठीक करने में तकनीक की भूमिका को रेखांकित करते हुए आरजीसीआईआरसी के सीईओ श्री डी. एस. नेगी ने एआई के जबरदस्त प्रभाव को रेखांकित किया. एआई एल्गोरिदम बहुत जल्द कैंसर के पैटर्न की पहचान कर लेती हैं. जिससे रोग निदान की सटीकता बढ़ती है और समय भी कम लगता है. इस नई तकनीक से बीमारी के शीघ्र पता चलने और मरीज के स्वस्थ होने की संभावना में काफी उन्नति देखने को मिल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">कैंसर के इलाज की दिशा में हुए तकनीकी उन्नति पर विचार-विमर्श करने के लिए आरजीकॉन 2024 में दुनियाभर से 250 फैकल्टी और 1000 डेलीगेट ने भाग लिया. आरजीसीआईआरसी में ऑन्कोलॉजी सर्विसेज के मेडिकल डायरेक्टर और जेनिटो यूरो के चीफ डॉ. (प्रो.) सुधीर कुमार रावल ने शोध और नवाचार को बढ़ावा देने में सम्मेलन की भूमिका को रेखांकित किया. बतौर एक शैक्षणिक संस्थान आरजीसीआईआरसी शोध पर काफी ज्यादा जोर देता है. वहीं आरजीकॉन कैंसर के इलाज के क्षेत्र में उभर रहे नये रुझानों का पता लगाकर उन्हें अपनाने के लिए एक मंच का काम करता है.<br />&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/52cd306f7d613c358d52d8db288983221710864089966593_original.jpg" /><br />राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और ओटोलरीन्गोलॉजी डिपार्टमेंट, एम्स, दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. अलोक ठक्कर ने कैंसर देखभाल के क्षेत्र में आरजीसीआईआरसी के योगदान की सराहना करते हुए उसे आशा की किरण बताया. सामजिक कार्यकर्ताओं के समूह द्वारा स्थापित ये संस्थान ने कैंसर के इलाज के क्षेत्र में प्रशंसनीय मानक स्थापित किये हैं.आरजीसीआईआरसी में सिर एवं गर्दन ऑन्कोलॉजी के यूनिट हैड एवं सीनियर कंसलटेंट डॉ. मुदित अग्रवाल ने सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वैश्विक चिकित्सा समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के सम्मेलन ने सर्जरी, रेडिएशन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और पैथोलॉजी के एक्सपर्टों के बीच सहयोग स्थापित करने में सहायता की है, जिससे मरीज देखभाल में काफी उन्नति होने की उम्मीद है.</p>
<p style="text-align: justify;">सिर और गर्दन के कैंसर को एशिया के लिए समस्या बताते हुए आरजीसीआईआरसी में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ ए. के. दीवान ने कहा कि यह गरीबों की बीमारी है. जिसके मुख्य कारण धुआंरहित तम्बाकू का सेवन और धूम्रपान है. भारत में कैंसर के हर साल लगभग 1.5 मिलियन नये मामले सामने आते हैं. साल 2022 में आरजीसीआईआरसी में लगभग 3000 मामले आये थे, जो कि कैंसर के सभी मामलों के 19% थे. लेकिन, इनमें से 30% से भी कम मरीजों की &nbsp;सर्जरी हुई, क्योंकि हमारा फोकस बहुआयामी इलाज पर होता है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आरजीकॉन 2024 में प्रोटॉन थेरेपी और ब्रैकीथेरेपी जैसे उपचार के उन्नत तौर-तरीके के साथ-साथ सिर और गर्दन के कैंसर की देखभाल में एआई का उपयोग जैसे कुछ प्रमुख सत्र देखने को मिले. इसके आलावा प्रभावी पुनर्निर्माण प्रणाली और चेहरे की पुनर्भावभंगिमा (रिएनिमेशन) तकनीकों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ भारतीय सर्जिकल रोबोट, एसएसआई मंत्रा जैसे उल्लेखनीय नवाचार प्रदर्शित किए गये.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/08c3edb30cec46c5fceb9612170570c81710864119524593_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">आरजीकॉन 2024 को आयोजित करने वाली टीम में आयोजन सचिव डॉ. मुदित अग्रवाल के साथ यूनिट हैड एवं सीनियर कंसलटेंट, हैड एंड नैक ऑन्कोलॉजी, डॉ. मुनीश गैरोला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, डॉ. सुमित गोयल, एसोसिएट डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. रजत साहा, सीनियर कंसलटेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. सुनील पसरीचा, सीनियर कंसलटेंट पैथोलॉजी और डॉ. विकास अरोड़ा, कंसलटेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी शामिल थे.</p>
<p style="text-align: justify;">आरजीसीआईआरसी क्या है?</p>
<p style="text-align: justify;">वर्ष 1996 में स्थापित हुआ राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र कैंसर के इलाज के लिए एशिया के प्रमुख केंद्रों में गिना जाता है. जहां सुप्रसिद्ध सुपर स्पेशलिस्टों के देखरेख में अत्याधुनिक तकनीकों से विशिष्ट इलाज किया जाता है. लगभग 2 लाख वर्ग फुट में फैले और नीति बाग में एक और सुविधा के साथ रोहिणी में 500+ बिस्तरों की वर्तमान क्षमता के साथ आरजीसीआईआरसी महाद्वीप के सबसे बड़े टर्टियरी कैंसर देखभाल केंद्रों में से एक है. साढ़े तीन लाख (3.5) से ज्यादा मरीजों के सफल इलाज के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, संस्थान में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तकनीकें जैसे पूरे शरीर की रोबोटिक सर्जरी, साइबर नाइफ, टोमोथेरेपी, &nbsp;ट्रू बीम (अगली पीढ़ी की इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी), इंट्रा-ऑपरेटिव ब्रैकीथेरेपी, पीईटी-एमआरआई फ्यूजन और अन्य उपलब्ध हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अब तक आरजीसीआईआरसी ने 2.75 लाख से अधिक रोगियों के जीवन को प्रभावित किया है. आरजीसीआईआरसी में थ्री स्टेज एयर फिल्ट्रेशन और गैस स्केवेंजिंग सिस्टम के साथ 14 अत्याधुनिक सुसज्जित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और और डे-केयर सर्जरी के लिए 3 माइनर ऑपरेशन थिएटर हैं. संस्थान को लगातार भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑन्कोलॉजी अस्पतालों में घोषित किया जाता रहा है और इसे कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. यह भारत का एकमात्र संस्थान है जिसके पास कैंसर सर्जरी के लिए 3 रोबोट हैं.</p>



Source link

  How is leg lengthening surgery done, know how much does it cost? - GoMedii

Leave a Comment