लिवर की टीबी के लक्षण क्या हैं जानिए कैसे होता है इसका इलाज – GoMedii


टीबी एक ऐसा संक्रमण है जो शरीर के विभिन्न अंगो को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि, फेफड़ों में होने वाला टीबी सबसे आम प्रकार है। दअरसल यह एक संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी आसानी से फैल जाता है। ये हवा के जरिए भी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल जाता है। लेकिन फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूट्रस, मुंह, किडनी, गले और लीवर में भी टीबी हो सकता है जो बेहद खतरनाक होता है। जब किसी व्यक्ति को टीबी होती है तो उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर कुछ दवाएं खाने को कहते हैं कुछ मरीजों के लिए यह दवा नुकसान भी कर सकती है और इससे लिवर पर बुरा असर पड़ सकता है।

 

 

 

टीबी सबसे आम बीमारियों में से एक है। आपको बता दें की टीबी और लिवर कई तरह से संबंधित हैं। लिवर की बीमारी टीबी के कारण या टीबी में विभिन्न तरह की दवाओं के खाने से लिवर को नुकसान हो सकता है। जिन्हें पहले से ही लिवर की बीमारी होती है उन मरीजों में टीबी विकसित हो सकता है। टीबी तीन रूपों में लिवर को प्रभावित कर सकता है। सबसे आम रूप है, जिसे पल्मोनरी या मिलिअरी ट्यूबरक्लोसिस (pulmonary or miliary tuberculosis) के साथ देखा जाता है। दूसरा ग्रैनुलोमैटस हेपेटाइटिस (granulomatous hepatitis) है और तीसरा, बहुत दुर्लभ रूप फोकल / लोकल ट्यूबरकुलोमा या एब्सेस (focal/local tuberculoma or abscess) के रूप में देखा जाता है।

 

 

लिवर की टीबी के लक्षण क्या हैं? (What are the symptoms of TB of the liver in Hindi)

 

यदि किसी बीमारी के लक्षण पहले दिखने लगते हैं तो उसका इलाज जल्दी किया जा सकता है। ऐसे ही टीबी के भी कुछ लक्षण होते हैं जिससे आप इसके लक्षणों को आसानी से पहचान सकते हैं जैसे:

  Turbo Jam Review: Can You Lose Weight Your First Week On Turbo Jam?

 

खांसी होना

कभी-कभी खांसी होना आम बात हो सकती है, लेकिन टीबी के मरीजों में खांसी के साथ मुंह से खून भी आता है। यदि आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं तो जल्द से जल्द अपने  डॉक्टर से सलाह लें। यदि किसी व्यक्ति को 3 हफ्ते से ज्यादा खांसी हो रही है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

 

छाती में दर्द होना 

सीने में दर्द होना टीबी के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने पर ज्यादातर लोग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन बाद में टीबी के साथ-साथ और भी कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

 

बुखार

टीबी के मरीजों में बुखार भी देखने को मिला है। अगर बुखार ज्यादा समय तक बना रहे तो टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए और अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा थकान भी टीवी का लक्षण होता है।

 

 

लिवर संक्रमण के प्रमुख लक्षण (Major symptoms of liver infection in Hindi)

 

 

  • घबराहट होना

 

  • भूख न लगना

 

  • शरीर का पीला पड़ना

 

  • लगातार वजन गिरना

 

  • हल्का बुखार बना रहना

 

  • उल्टी के साथ खून आना

 

 

लिवर की टीबी के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल (Best hospital for treatment of TB of liver in Hindi)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यदि आप इनमें से किसी भी अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724)पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

टीबी की जांच के लिए 5 टेस्ट किए जाते हैं? (5 tests are done to check for TB in Hindi)

 

  Can't even laugh... Has it become a serious brain disease?

 

  • छाती का एक्स-रे (chest x ray): टीबी का बैक्टीरिया अधिकतर मामलों में फेफड़ों को प्रभावित करता है। इस दौरान सीने में दर्द, खांसी के साथ बलगम आने जैसे लक्षण नजर आते हैं। इस स्थिति को पल्मोनरी टीबी कहा जाता है। इसके लिए डॉक्टर छाती का एक्स-रे करवाने का कहते हैं।

 

  • स्किन टेस्ट या मंटौक्स टेस्ट (Mantoux Test): मंटौक्स गुप्त टीबी की जांच के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला परीक्षण है।

 

  • एंडोस्कोपी: एक्सट्रापल्मोनरी टीबी की जांच करने के लिए डॉक्टर एंडोस्कोपी करवाने को कहता है। इसमें एक लंबी, पतली और लचीली ट्यूब का उपयोग किया जाता है। इस टेस्ट के माध्यम से डॉक्टर यह पता लगाते हैं कि टीबी के बैक्टीरिया से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी संक्रमित तो नहीं हुई है।

 

  • ब्लड टेस्ट: यह टीबी के लिए किया जाने वाला सबसे आम टेस्ट है। बहुत से मरीजों को डॉक्टर यह टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं।

 

  • इंटरफेरॉन गामा रिलीज ऐसे (Interferon-gamma release assay): इंटरफेरॉन गामा रिजीज ऐसे या टीबी इग्रा टेस्ट टीबी संक्रमण के लिए किया जाने वाला एक ब्लड टेस्ट है। टीबी का पता लगाने के लिए यह टेस्ट किया जाता है। इसके अन्य टेस्ट में शामिल है सीटी स्कैन और एमआरआई।

 

 

लिवर की टीबी का इलाज कैसे होता है? (How is TB of the liver treated in Hindi)

 

टीबी होने पर आपका डॉक्टर दवा के साथ इलाज शुरू करता है। सक्रिय तपेदिक के लिए, आपको कम से कम छह से नौ महीने तक एंटीबायोटिक्स लेनी चाहिए। टीबी के लिए सटीक दवाएं और इलाज की अवधि मरीज की उम्र, उसके स्वास्थ्य, संभावित दवा प्रतिरोध और मरीज के शरीर में संक्रमण के स्थान पर निर्भर करता है।

  Weight loss: Simple tips to help you create a calorie deficit | The Times of India

 

टीबी की दवा देने से पहले डॉक्टर इन टेस्ट के माध्यम से यह पता लगाता है कि मरीज के लिए कौन सी दवा सबसे उपयुक्त रहेगी। यह जरुरी नहीं है की ये समस्या हर टीबी के मरीज को होती है। इसके मामले अभी ज्यादा देखने को नहीं मिलते हैं। डॉक्टर क्वाड्रुपली थेरेपी (Quadruple therapy) का सुझाव देते हैं।

 

 

इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of src=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।


 

 



Source link

Leave a Comment