Coconut Water Benefits : नारियल का पानी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. यह स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. नारियल पानी में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो- एसिड, एंजाइम्स, विटामिन सी पाए जाते हैं, जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. नारियल पानी (Coconut Water Benefits) के सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है और थकान-कमजोरी दूर होती है. इसके अलावा डायबिटीज जैसी बीमारियों को भी यह कंट्रोल करने का काम करता है. आइए जानते हैं नारियल पानी पीने से सेहत को क्या-क्या लाभ हो सकता है.
नारियल पानी पीने के जबरदस्त फायदे
1. थकान
नारियल पानी में कम कैलोरी और ज्यादा पोषण पाया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स थकान महसूस नहीं होने देता है. रोजाना सुबह-सुबह नारियल पानी पीने से थकान-कमजोरी दूर हो सकता है. इससे इंस्टैंट एनर्जी भी मिलती है.
2. इम्यूनिटी
नारियल पानी विटामिंन, पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. ये सभी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं. अगर नारियल पानी रोज पिया जाए तो कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सकती है.
3. मोटापा
वजन कम करने के लिए भी नारियल पानी का कोई तोड़ नहीं है. नारियल पानी पीने से शरीर को सभी आवश्यक तत्व की पूर्ति होती है. इसका पानी पेट को काफी देर तक भरा रखता है और आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं. जिससे वजन तेजी से कम हो सकता है.
4. सिरदर्द
तेज धूप और गर्मी की वजह से कई बार डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है और अचानक से तेज सिरदर्द होने लगता है. इसके पीछे का कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है. ऐसे में तुरंत नारियल पानी पीने से शरीर को इलेक्ट्रोलाइट्स मिल जाते हैं. जिससे पानी की कमी कंट्रोल हो जाती है और सिरदर्द की समस्या दूर हो सकती है.
5. डायबिटीज
नारियल पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए जबरदस्त फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, इंसुलिन की कमी से डायबिटीज की समस्या होती है. कोकोनट वॉटर इंसुलिन को बढ़ाने का काम करता है. इसलिए डायबिटिक के लिए यह अच्छा माना जाता है.
6. तनाव
काम का बोझ और बिजी शेड्यूल की वजह से अगर तनाव हावी रहता है तो नारियल पानी पीना चाहिए. ये मेटाबॉलिज्म में सुधार कर तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है. इससे पीने से मेंटल हेल्थ भी अच्छा हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )